उत्तरकाशी।ऐतिहासिक एवं पौराणिक माघ मेला उत्तरकाशी के अंतर्गत, युवाओं में खेल / क्रीड़ा संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने व नशे से दूर रहने का संदेश देने को लेकर राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज प्रांगण उत्तरकाशी में जिला पंचायत उत्तरकाशी ने बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने किया गया। बिजल्वाण ने बताया कि प्रतियोगिता में बॉलीबॉल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जोर शोर से प्रतिभाग कर रहे हैं ।
इसके अलावा अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि पढाई के साथ साथ साहसिक खेलों में प्रतिभाग करना भी जरूरी है इससे युवाओं की शारीरिक और मानसिक थकान दूर होती है।
वालीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तुरा,मनोज मिनान,शशि कुंमाई मधु भटवाण,अप मुख्याधिकारी मेला वृजेश कुमार, सहित अधिकारी, कर्मचारी और जिला पंचायत सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।