देहरादून। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने संगठन का विस्तार किया है।
भाजपा ने उत्तराखंड में प्रभारियों और सह-प्रभारीयों व संयोजको को नियुक्त किया है, इसके चलते टिहरी गढ़वाल का संयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान को बनाया और प्रभारी विनय रूहेला व सह प्रभारी शैलेन्द्र विष्ट को बनाया है।
पार्टी ने गढ़वाल और कुमाऊं सहित पांचों सीटों पर संयोजक और प्रभारी नियुक्त किये हैं।