नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी का राष्ट्रीय योजना का सात दिवसीय शिविर का आज विधिवत समापन हो गया।
मालूम हो कि यह राष्ट्रीय योजना का सात दिवसीय शिविर तिंया थौलधार में लगा हुआ था जहां 50छात्र छात्राओं ने शिविर में भाग लिया और जिसका आज समापन हो गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी खुशपाल रावत ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जिसमें जन जागरूकता अभियान,सफाई अभियान,नशा मुक्ति अभियान सहित विभिन्न अभियान चलाये गये इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विषयों चर्चा परिचर्चा हुई।
प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा सहित विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को जीवन में प्रगती करने की बधाई दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द थपलियाल ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा के शिविर के मौके पर बताया की छात्राओं जीवन में आगे बढने के लिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करना है,इसके अलावा थपलियाल ने छात्रों से शपथ दिलाई की समाज फैली गलत कुरूतियों के खिलाफ एक स्वयं सेवी को एक व्यक्ति को बदलना है जिससे समाज में एक सकारात्मक उर्जा पैदा हो।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस पर सभी गणमान्यो ने छात्र छात्राओं को बधाईयां दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा, अभिभावक संघ अध्यक्ष जुद्ववीर राणा,शिवप्रसाद जेपी डोभाल, संदीप सेमवाल, दिनेश बडोनी, कविता राणा,शीला चौहान,बबिता रावत सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।