नौगांव/अरविन्द थपलियाल।रवांई घाटी खेलकूद प्रतियोगिता का ग्राम पंचायत दारसौं में आगाज हो चुका है और आज छठा दिन है।
टुर्नामेंट में कुल 40टीमें पंहुची हैं जिसमें आज “ए पाल” का फाईनल मुकाबला शिव क्लब दारसौं और महासू क्लब भंकोली के बिच खेला गया जिसमें महासू क्लब भंकोली ने निर्धारित आठ ओबरों में लगभग 120का लक्ष्य दिया और शिव क्लब दारसौं ने 92रन बनाने के बाद महासू क्लब भंकोली “ए पाल” की विजेता रही।
रवांई घाटी खेलकूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 40टीमें पंहुची हैं और ए पाल का फाईनल मुकाबला हो गया है जिसमें महासू क्लब भंकोली विजेता रहा है और इसके बाद बी पाल के मैच होंगे।
मालूम हो कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में ए पाल में भंकोली की विजेता टीम ग्रामीण से खेल कर ए पाल की विजेता रही है।
आज ए पाल के फाईनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पृतिराम नौटियाल मंडल उपाध्यक्ष भाजपा डामटा/बर्नीगाड़,सुशील थपलियाल सहायक अध्यापक गातु, श्याम लाल प्रेमी प्रवक्ता गंगटाडी,रोशन डोभाल सहायक अध्यापक बंगाण,रहे हैं और सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने बधाईयां दी।
रंवाई खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट के अलावा लक्की ड्रा और सीप भी रखी हुई है जिसमें प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
रंवाई घाटी खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजक समिति और ग्राम पंचायत दारसौं के द्वारा धारकोटा स्टेडियम में खिलाडी़यो का पूर्णरूप से उत्साह वर्धन किया जा र
हा है।