बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।देशभर में हिट एंड रन कानून के विरोध में देशभर में कानून के खिलाफ देशभर का ड्राइवर संघ मुखर है और कानून को वापस लेने की बात उठाई जा रही।
जनपद उत्तरकाशी में आज गंगा घाटी और यमुना घाटी में आने जाने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी हो रही है।देशभर मे १जनवरी से ड्राइवर संघ ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जा रहा है।जनपद उत्तरकाशी के यमुना घाटी के वाहन चालक लांमबध हैं और ड्राईवर संघ इसे ड्राईवर हित में काला कानून बता रहे हैं।हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर हुए लामबंद, उत्तरकाशी जिले में टैक्सी मैक्सी का संचालन ठप, टैक्सियों के पहिये जाम होने पर मुसाफिरों को हो रही है दिक्कतें, टैक्सी,और लोडर वाहन यूनियन महासंघ की आज उत्तराखंड में होने जा रही है बैठक जिसमें रणनीति आगे की तय की जायेगी।