Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

दो युवक बिना बताये घर से लापता हुये किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने मसुरी से किया बरामद।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी में गत 13 दिसम्बर को डोभाल गांव मोरी निवासी श्रीमती आशा देवी जो हॉल में लदाड़ी, उत्तरकाशी में किराये के मकान पर रहती है द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र व उसके साथी का दि० 08.12.2023 को किराये के मकान लदाड़ी उत्तरकाशी से कहीं चले जाना व काफी ढूंढने पर भी न मिलने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी, जिस पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर मु0अ0सं0 78/23 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मामला नाबालिग किशोरों से जुडा हुआ होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने सी0ओ0 उत्तरकाशी को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही व किशोरों को तलाश करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार* इस मामले में लगातार सक्रिय रहकर उनके द्वारा SHO कोतवाली, दिनेश कुमार के नेतृत्व में इस मामले में एक पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा किशोरों की तलाश हेतु पिछले 15 दिन से लगातार प्रयास किये जे रहे थे, दोनों नाबालिग देहरादून व आईडीपीएल ऋषिकेश के आस-पास लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे, कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जानकारियां जुटाने के बाद कल 28 दिसम्बर को पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली है, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मसुरी से सकुशल बरामद व काउंसलिग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
घटना की जानकारी देते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी ने बताया गया कि कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत गुमशुदगी के उक्त मामले में हमारे क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनों लडकों को मसूरी से बरामद किया गया है। पढ़ाई में मन न लगने व घर वालों की डाँट की वजह से ये दोनों नाबालिक घर छोड़कर चले गये थे। कांउसलिंग के उपरान्त दोनों नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बरामदगी करने वाली टीम द्वारा तत्परता व सूझबुज को साथ कार्य करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 2500 रु0 के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

Related posts

ग्राम वासियों की गौशाला उखाड़ कर मवेशियों को जंगली जानवर पहुंचा रहे क्षति, कई मवेशी किए जख्मी…..

admin

उत्तरकाशी :नंद घर आनंद भये जय कन्हैया लाल की भजन पर झूमे श्रोतागण, श्रीमद्भागवत  कथा में बड़े धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

Jp Bahuguna

देहरादून:राजीव रौथाण होंगे मसूरी के कोतवाल,पांच निरीक्षकों के तबादले

admin

You cannot copy content of this page