मोरी।तहसील मोरी अन्तर्गत समय प्रातः 03:30 बजे ग्राम सोर सांकरी में श्री योगराज सिंह पुत्र आत्माराम निवासी- सोर के कच्चे होम स्टे मे आग लगने होम स्टे में रखा सामान जलकर नष्ट हुआ हैं। उक्त आग को ग्रामीणों द्वारा बुझा दी गयी हैं। अन्य किसी प्रकार की जन हानि नही हुई हैं। राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद हैं।