उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकों द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे उद्यान विभाग की नर्सरी रैथल में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी के कक्षा 11 व 12वीं के छात्र-छात्राओं को समूहगान तथा दोहे आदि माध्यमों से मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयी l
जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप टीम के शिक्षकों द्वारा वोटर लिस्ट, मतदाता सूची व अहर्यता वाले नागरिकों की सूची तथा चुनावों के दौरान योग्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही सहभागी लोकतंत्र निर्माण में मतदाताओं को संगठित व मतदान प्रक्रिया की सरल समझ के विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया l इस दौरान स्वीप टीम द्वारा नवीन मतदाता छात्र – छात्राओं के करीब 23 फार्म – 6 पंजीकृत किये गये l वहीं फार्म – 8 स्थान परिवर्तन सबंधी भी जानकारी प्रदान की गयी l
मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप श्री जय किशन ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिये स्वीप टीम को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान की अहमियत की समझ और मतदान करने का सही तरीका सहभागी लोकतंत्र बनाने के लिए जरूरी है। अतः जन-जागरुकता के माध्यम से नवीन मतदाताओं को जागरूक किये जाने के अधिक से अधिक प्रयास किये जायें l आगामी लोक सभा निर्वाचन में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ कार्यक्रम चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
स्वीप आम जनता के लिए भारतीय चुनावों की कठिन प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश करता है। वह उन्हें वो काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो देश के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम में शिक्षक अरविन्द पश्चिमी, राजेश जोशी, आशीष बिजल्वाण, अवतार राणा, शूरवीर मार्तोलिया, आदि मौजूद रहे l