नौगांव/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के विकासखडं नौगांव , पुरोला और मोरी में 27,28,और 29दिसम्बर को बीडीसी की बैठक का रोस्टर जारी हो गया है।
बतादें कि विकासखडं नौगांव में पिछले समय हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ गई थी जिसमें जनप्रतिनिधियों ने जवाबदार अधिकारीयों के नदारद होने का आरोप लगाया था।
अब बीडीसी की बैठक का रोस्टर तीन विकासखंडों के लिए जारी हुआ है जिसमें मोरी,पुरोला।और नौगांव है।
जिलाधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी से बैठक का रोस्टर जारी हुआ है और सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बैठक में जाने के निर्देश हुये हैं।