बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। ग्राम सभा चपटाड़ी में 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक नव निर्मित श्री माँ रेणुका मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिव्य एवं भव्य आयोजित हो रहा है। इसमें भजन संध्या और भगवान यमदग्नि ऋषि के देवडोली के दर्शन भी होंगे। यह जानकारी ग्राम प्रधान मनजीवन सिंह रांगड़ ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम चपटाडी में माँ रेणुका के प्राचीन मन्दिर का दिव्य एवं भव्य नव निर्माण हुआ है जिसमें नव निर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी सुनिश्चित हुई है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर को और , 17दिसम्बर तक विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ रात्री में रामस्वरूप थपलियाल द्वारा रात्री भजन संध्या ,16 दिसम्बर को जमदगिन ऋषिमुनी माहाराज स्वागत तथा
..सुन्दर प्रेमी द्वारा भजन संध्या और 17 दिसम्बर समापन कार्यक्रम एवं भण्डारा आयोजित होगा। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।