जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सहकारिता बैंक की शाखाएं खुलने से कृषकों की आर्थिकी मजबूत होंगी, सरकार द्वारा संचालित सहकारी संबंधित योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, उक्त विचार आज यमुनोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने बड़कोट में ब्यक्त किये, रावत ने आज नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के नव निर्मित भवन का उद्धघाटन किया, उनके साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह भी मौजूद थे, रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी बैंक छोटे व मझोले कृषकों के लिए एक गुल्ल्क का काम करेंगे, लोगों को विभिन प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बड़े बैंकों की कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा, बैंक के उद्धघाटन समारोह को अध्यक्ष विक्रम सिंह व पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी सम्भोदित किया !इस अवसर पर सरत चौहान, मुकेश टम्टा, मीनाक्षी रौंटा, सुलोचना गौड़ , जगत सिंह चौहान, बलबीर चौहान, फैयाज अली, पंकज डोभाल, अमित रावत, बड़कोट थाना निरीक्षक संतोष कुंवर, जगदीप चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे !