जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
रात को एक गौशाला में आग लगने से तीन पालतू मवेशियों की मौत हो गई है !जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कॉलर विकेश पंवार- 8126335540 द्वारा सूचना दी गयी हैं कि ग्राम गंवाणा धनारी तहसील डुण्डा अन्तर्गत श्री विकेश पंवार के गौशाला में आग लगने की सूचना हैं। उक्त अग्निकाण्ड से गौशाला में बंधी एक भैंस व 02 बैल की जलने से घटना स्थल पर मृत्यु तथा गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त होना बताया गया हैं। जक्त घटना की जांच हेतु राजस्व उप निरीक्षक गंवाणा धनारी को अवगत कराया गया हैं।