जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनालका नौगांव में शनिवार को प्रदेश के पूर्व डीआईजी जगतराम जोशी ने दिव्यांग छात्र -छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किये !रिटायर्ड आईपीएस पूर्व डीआईजी जगत राम जोशी शनिवार को दिव्यांग छात्रों के बीच पहुंचे, तथा उनके हालचाल जाना !जोशी ने विद्यालय प्रबंधन व कर्मियों को उनके द्वारा दिव्यांग छात्रों के पठन पाठन व अन्य प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता बड़ा धर्म है, जिस प्रकार से विद्यालय परिवार दिव्यांग छात्र -छात्राओं की देख रेख कर उनके जीवन को संवारने का काम किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है !जोशी ने दिव्यांग छात्रों को गर्म कपड़े वितरित किये, तथा विद्यालय प्रबंधन को हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया !इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, कर्मचारी व दिव्यांग छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे !