जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
आर्यन छात्र संघठन ने राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में आगामी सात नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है !आर्यन छात्र संगठन बड़कोट की बैठक नगर पालिका परिषद बड़कोट के सभागार में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता आर्यन छात्र संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए संगठन की ओर से अध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार रौंटा और महासचिव के लिए अश्वनी कुमार,
उपाध्यक्ष पद पर कुमारी सोनिया, कोषध्यक्ष पद पर आशीष व सह सचिव के लिए अनीश को प्रत्याशी चयन किया गया !आर्यन छात्र संघठन की बैठक में संजय टम्टा, विनोद जैंतवान , भूपेंद्र सिंह ,ऋषभ , निरीश , अमित, अरुण आदि मौजूद रहे!