यमुनोत्री express ब्यूरो
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौर ने ग्राम सभा हदयाडी में एनएसएस स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चला कर रास्तों, पनघट, नालियों की सफाई कर 10 कट्टे प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर ग्रामीणों को प्लास्टिक थैले आदि अजैविक वस्तुओं का उपयोग न करने का संकल्प लेने की अपील की।
सोमवार को एनएसएस स्वयंसेवकों ने हदयाडी गांव में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जहां मुख्या सड़क के ऐसा पास सफाई की वही गांव के रास्तों, मंदिर परिसर व गांव की नालियों, पनघट मुख्य बाजार आदि मोटर मार्ग के दोनों ओर की नालियों से साफ कर लगभग 20 कट्टे कचरा उठाया। वहीं गांव के महिला मंगल दल एवं युवक मंडल दलों को बाजार से सामान लाने ले जाने को घर से झोला व थैला ले जाने को जागरूक किया। स्वयं सेवकों ने गांव में स्वच्छता अभियान के साथ ही नशामुक्ति, साक्षरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में ग्राम प्रधान प्रमोद रावत,आशा सुनीता महन्त कार्यकत्री संगीता महंत,स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाइजर रोशनी रावत,वार्ड मेंबर सुनीता असवाल एनएसएस प्रभारी अनिल नौटियाल, कृष्णा सकलानी, विपिन पंवार,कमलकांत थपलियाल,कुनाल सुनैना, सहित एन एस एस के स्वायम सेवी थे।