यमुनोत्री express ब्यूरो
नौगांव /उत्तरकाशी
नौगांव विकासखंड के मुंगरा गांव में शादी के लिए 6 माह से धरना दे रही युवती के साथ मारपीट कर गंभीर घायल करने वाले लड़का पक्ष के दो महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध पुरोला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की युवती के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धारा -307 व 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है !जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया वह त्रेपन परमार पुत्र जयपाल सिंह, रवि परमार पुत्र त्रेपन सिंह, सुबोध परमार पुत्र त्रेपन सिंह, श्रीमती सरोज परमार पत्नी त्रेपन परमार, श्रीमती निवेदिता पत्नी विनोद परमार निवासी मुगरा गांव हैं । वही नगर पालिका की दर्जनों महिलाओं ने नौगाँव मे हुयी घटना के बाद तहसील परिसर मे धरना देते हुए आरोपियों को जेल व पुलिस की लापरवाही पर थानाध्यक्ष पुरोला को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
उधर दूसरी ओर मुंगरा गांव वालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में गांव वालों ने युवती के साथ मारपीट करने व गांव की छवि धूमिल करने के आरोप में उक्त परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है!जिसके संबंध में आज गांव वालों ने एक बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया । धरना देने वालो मे हरीकृष्ण राणा, जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, श्रीमती ललिता भंडारी,भाजपा नेता कमला जुड़ियाल, शिवराज ,जयवीर, जगबीर, सुखदेव , अंकित, भारत धामी, अरविंद ,अनीता, सरिता मीमा देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।