Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :जिले में नगर निकायों सहित 552 ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा स्वछता अभियान

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घण्टा’ को जिले में वृहद स्तर पर संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में 22 स्थानों पर तथा अन्य नगर निकायों के सभी वार्डों के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 552 जगहों पर यह अभियान पूर्वाहन 10 से 11 बजे तक चलेगा। जिसमें हजारों लोग एक साथ एक घंटे तक सफाई अभियान में जुट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के पूर्व दिवस पर अपनी श्रद्धाजलि देंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश जारी किए हैं। जिले की 508 ग्राम पंचायतो में चिन्हित 552 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। अभियान को लेकर आज जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा तथा नगरपालिका बाड़ाहाट के अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार चौहान ने जिला मुख्यालय पर तय कार्यक्रमों की जानकारी दी। अभियान के समापन पर रिवर फ़्रंट ज्ञानसू में कार्यक्रम का आयोजन कर स्वछ्ता पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

—————————–

समारोह पूर्वक मनाई जाएगी गाँधी जयंती

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। तय कार्यक्रमों के अनुसार गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को राजकीय भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराने के साथ ही प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयों व विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-दर्शन को याद किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालयों में गांधीवादी विचारों एवं मूल्यों पर आधारित वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं व गोष्ठियों का आयोजन करने के गांधी जी के विचारों से जन-साधारण को अवगत कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले की सभी विदेशी मदिरा की दुकानों, गोदामों व सैन्य कैंटीन को पूर्णतया बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं।

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों भेड़-बकरियां मरने की सूचना

admin

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी पहुंचे मंडवे के खेतों में,स्वयं क्रॉप कटिंग कर जांची उपज क्षमता

admin

उत्तरकाशी:माघ मेले के सुरक्षित,शान्तिपूर्ण संचालन को सीओ ने की जिला पंचायत, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व पुलिस की गोष्ठी

admin

You cannot copy content of this page