यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी
जनपद में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !जिसके तहत छोटे व अल्प विकसित पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तार से गोष्ठियों में जानकारी दी गई !इसी के तहत विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर थीम आधारित – “”Tourism & Green Investment” के तहत पर्यटन विभाग उत्तरकाशी द्वारा बड़ेथी से बसूंगा – ग्राम साल्ड स्तिथ जगन्नाथ मंदिर तक ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन रमेश चौहान अध्यक्ष व्यापार मंडल उत्तरकाशी, जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी, शैलेन्द्र मटुडा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी, मनोज रावत ट्रेकिंग एसोसिएशन के कर कमलों से किया गया। ट्रेकिंग कार्यक्रम के दौरान ट्रेकिंग के समस्त सदस्यों द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ धान की मंडाई में भी प्रतिभाग किया गया। ग्राम बसुंगा में अल्प विश्राम उपरांत ग्राम साल्ड (श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर) में थीम आधारित संगोष्ठी तथा विभिन्न सुझावों का आदान-प्रदान किया गया “प्रधान ग्राम सभा साल्ड बसूंगा,गमदीड गांव/पूर्व प्रधान साल्ड द्वारा वरुणाघाटी के समस्त पर्यटन स्थलों को जोड़ने/विकसित करने हेतु मास्टर प्लान तैयार किए जाने हेतु अनुरोध किया गया। जगन्नाथ मंदिर समिति ग्राम साल्ड, द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के सुभअवसर पर जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि जगन्नाथ मंदिर के प्रचार – प्रसार से वर्तमान में काफी संख्या में पर्यटक/श्रद्धालु दर्शन हेतु आने लगे है।
अजय पुरी, शैलेन्द्र मटूड़ा, दीपेंद्र पंवार एवं प्रबंधक विजय राज होटल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि ग्राम साल्ड में स्तिथ गौतम गंगा वाटरफाल के सौंदर्यकरण के कार्य को भविष्य में तैयार किए जाने वाले वरुणाघाटी के मास्टर प्लान में सम्मिलित करने, स्थानीय भवनों को होम स्टे मे विकसित करने एवं यातायात के साधन हेतु परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत मार्ग का सुधारीकरण किए जाने का अनुरोध किया गया।
अंत में जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, जिलाधिकारी उत्तरकाशी, सब्यसाची एवं संबित पात्रा का तह-ए-दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अवगत करवाया गया की इन के ही अथक प्रयास से जनपद उत्तरकाशी के ग्राम साल्ड स्थित १२वी सदी में निर्मित जगन्नाथ मंदिर का वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में विख्यात होने के साथ – साथ स्थानीय स्तर तथा उच्चस्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया की पर्यटन विभाग द्वारा उक्त स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार के अथक प्रयास किए जाएंगे तथा आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्राप्त समस्त सुझावों पर प्रथिमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में, जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी, अजय पुरी महंत काशी विश्वनाथ मंदिर/चारधाम होटल एसोसिएशन, शैलेन्द्र मटुडा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, मनोज रावत ट्रेकिंग एसोसिएशन, अध्यक्ष श्री जगन्नाथ मंदिर समिति ग्राम साल्ड, ग्राम प्रधान बसुंगा, ग्राम प्रधान साल्ड, ग्राम प्रधान गमदीड गांव एवं ट्रेकिंग दल के आदि सदस्य तथा आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के उपरांत ग्राम साल्ड से बड़ेथी तक साइक्लिंग कार्यक्रम से सफल समापन किया गया।