जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग वाहन चलाएं। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में सभी लोग यह यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लें। यह बात परिवहन कर अधिकरी विजय् आर्य् ने कही।
सोमवार को टैक्सी स्टेशन बड़कोट मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया । इस दौरान परिवहन कर अधिकारी श्री आर्य ने कहा की सड़क सुरक्षा
जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना है। बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सरकार गंभीर है। इसके लिए लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझना होगा। होटल एसोशियेशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा ने कहा कि हमें स्कूल स्तर से ही बच्चों और युवाओं को सड़क के नियमों से अवगत कराना होगा। वहीं यातायात नियमों को लेकर जो लापरवाही बरत रहें उनके खिलाफ सख्ती करने की आवश्कता है। वहीं यदि दुर्भाग्यवश दुर्घटनाएं हो जाती हैं तो उसके बाद पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने का काम शीघ्र अतिशीघ्र करना चाहिए। परा विधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल ,सकल् चंद ने कहा कि 60 फीसद सड़क हादसे लापरवाही से वाहन चलाने पर होते हैं, इसलिए वाहन सवार नियमों की अनदेखी करने से न चूकें। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी विजय आर्य ,रवांई दुन घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद रमोला,होटल एसो अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य जयदेव राणा,भगत सिंह,राम प्रसाद नौटियाल,कर्मचंद,पी एल वी सुनील थपलियाल,सकल चंद, सत्येंद्र सिंह,अरुण भंडारी, जयपाल राणा,बुद्धि राणा जसपाल सिंह,भगत सिंह ,ऋषि मोहन परमार, प्रवीण राणा, दिनेश भंडारी आदि लोग मौजूद थे।