Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

अमृत महोत्सव के समापन पर- जनपद के सबसे बड़े ब्लॉक में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होंगे भव्य कार्यक्रम ,पढ़े पूरी खबर,.

बड़कोट।

विकासखंड नौगांव की समस्त 131 ग्राम पंचायतों में 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक शिला फलकम ,पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा बंदन वीरो का बंदन ,झंडारोहण राष्ट्रगान ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम निर्मित अमृत सरोवर, जलधारा,पंचायती भवन ,स्कूलो में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे । यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी ने पत्रकारों को दी ।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी  एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विकासखंड नौगांव की समस्त ग्राम पंचायतों में होना है। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक शिला फलकम ,पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा बंदन वीरो का बंदन ,झंडारोहण राष्ट्रगान ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम निर्मित अमृत सरोवर, जलधारा,पंचायती भवन ,स्कूलो में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे । वाटिका के रूप में 75 पौधों का वृक्षारोपण भी किया जाएगा जिसमें स्थानीय पौधे एवं फलदार पौधे लगाए जाएंगे 16 अगस्त के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी विकासखंड नौगांव में कलश पर एकत्रित की जाएगी विकासखंड से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जाएगी विकासखंड से मिट्टी यात्रा का शुभारंभ माननीय प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार जी के द्वारा किया जाएगा यह अमृत महोत्सव के समापन समारोह पर पूरे विकासखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा हर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान नोडल प्रभारी व क्षेत्रीय कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सहायक नोडल प्रभारी की तैनाती की गई है जो प्रत्येक दिन की गतिविधियां मेरी माटी मेरा देश डॉट गोव डांट इन पर अपलोड की करेंगे। खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी एवं मा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार जी की ओर से समस्त विकासखंड के आम नागरिकों से अपील की जाती है कि 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक अमृत महोत्सव के समापन समारोह पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर देश का मान सम्मान बढ़ाने  की अपील की।

यमुनोत्री एक्सप्रेस टीम

Related posts

रामलीला मैदान में कंडार देवता की डोली की उपस्थिति में अष्टोत्तरशत (108) श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का होगा शुभारम्भ और हुआ ध्वजारोहण।।

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र में लिया भारी वर्षा से हुई क्षति का जायजा 

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:बारिस के कारण मलवा व बोल्डर आने से गंगोत्री-यमुनोत्री राजमार्ग जगह-जगह अवरुद्ध

admin

You cannot copy content of this page