Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राजनीति राज्य उत्तराखंड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का गढ़वाल के प्रति दिया गया बयान बेहद शर्मनाक व अपमानजनक :-खजानदास

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
देहरादून

 

भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गढ़वाल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी की मांग की है। कांग्रेस ने अपनी स्वाभिमान न्याय यात्रा में एक बहादुर कौम के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाई है ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री विधायक राजपुर  ख़ज़ान दास ने बयान जारी करते हुए, करन माहरा द्वारा गढ़वाल के लोगों को लेकर दिए बयान को बेहद शर्मनाक और अपमानजनक बताया है । उन्होंने कहा, माहरा की स्वाभिमान न्याय यात्रा के दौरान की गई यह टिप्पणी गढ़वाल के स्वाभिमान पर ठेस हैं। यह पूरा प्रकरण बताता है कि कांग्रेस नेताओं की प्रदेश की जनता को लेकर सोच कितनी गंदी है ।

खजान दास ने आरोप लगाया, दरअसल कांग्रेस, अंकिता घटना को लेकर जनता द्वारा उनकी राजनैतिक यात्रा को समर्थन नहीं देने से बौखलाई हुई है । जनता इस दुखद प्रकरण को लेकर धामी सरकार द्वारा की गई जांच प्रक्रिया से पूरी तरह संतुष्ट है और न्यायिक प्रक्रिया को भी पीड़ित परिजनों की सहमति से ही आगे बढ़ाया जा रहा है । वहीं कांग्रेस शुरुआत से इस पूरे मसले पर राजनीति कर रही है साथ ही झूठी व भ्रामक बाते फैलाकर राज्य की छवि खराब करने का षड्यंत्र कर रही है । प्रदेश और क्षेत्र की जनता भी उनकी नीति और नीयत दोनों को अच्छी तरह पहचान चुकी है और यही वजह है कि उनकी इस यात्रा को बिलकुल भी जनसमर्थन हासिल नहीं हुआ ।

दास ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा के फ्लॉप होने की खीज कांग्रेस अध्यक्ष अब लोगों पर निकाल रहे हैं । इससे पहले भी वह व्यक्तिगत रूप में अपमानजनक टिप्पणी करते रहे है लेकिन एक पूरे समाज के साथ किए इस अपमान को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है । लिहाजा शीघ्र से शीघ्र माहरा को प्रदेश की जनता से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए ।

Related posts

दर्दनाक हादसा:स्कूटी दुर्घटना में बड़े भाई की मौत, छोटा भाई घायल

admin

दावे फूस, घर घर नल, पर नलो पर नही आता जल, मीलो दूर से खच्चरों पर लाया जा रहा है पीने का पानी। पढ़े पूरी खबर……

admin

महाविद्यालय में “कार्यालय प्रबंधन व्यवहारिक पहल”पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

admin

You cannot copy content of this page