जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /बड़कोट /उत्तरकाशी
हरेला पर्व के अवसर पर नौगांव उत्त्तरकाशी ,पुरोला और बड़कोट में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये।
अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ,प्रभागियवनाधिकारी,नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव, वन क्षेत्राधिकारी व स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सरुखेत में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए।
प्रदेश में हरेला पर्व का औपचारिक शुभारंभ रविवार जून से हो गया है। यमुनोत्री विधायक ने सरुखेत वन भूमि पर पौधा लगाकर पर्व की शुरूआत की उसके बाद वह पाली गाँव पहुँचे जहाँ ग्रामीणों के साथ उन्होंने पौधें रोपण किया। ।
यमुनोत्री विधायक डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य विकास के नए पायदान छू रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन 200 पौधे रोपे गये। वन विभाग ने इस बार कैंपा योजना के तहत प्रदेश में करीब 15 हेक्टेयर वन भूमि पर 1.29 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
डी एफ ओ मयंक शेखर झा ने बताया कि वन विभाग के प्रत्येक सेक्शन (वन बीट) में तीन से पांच हेक्टेयर वन भूमि पर एक-एक हरेला वन विकसित किया जाएगा। इसके अलावा आजादी के 75वें वर्ष में प्रत्येक गांवों में 75-75 पौधे रोपे जाएंगे।इसमें बांज,देवदासर,भीमल,अनार,कचनार, डंकिन,रेठा आदि प्रजाति के पौधें रोपित किये गए,उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्शन में दो से ढाई हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।
इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशिमोहन राणा, डीएफओ मयंक शेखर झा ,एसएचओ संतोष कुँवर, अतोल रावत, कपिल रावत,मण्डल अध्य्क्ष श्रीमती मीनाक्षी रौन्टा ,महामन्त्री अमित रावत, रेंज अधिकारी सुभाष चंद् घिडियाल,मुँगरसंती रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा, वन दरोगा ताराचंद, जवाहर लाल, जयदेव सिंह, बलदेव चौहान,अरविन्द पंवार, अजबीन पवार , सरदार सिंह,हंसपाल विष्ट, पीएलवी अनुराधा ,संदीप,सुनील थपलियाल ,अनिल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।