जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
माँ की ममता व अपने बच्चों के प्रति स्नेह दुलार हर किसी के भी प्यार से बढ़कर होता है, उसे किसी श्रेणी में विभाजित नहीं किया जा सकता है !आखिर माँ तो माँ होती है वह चाहे इंसान की हो या मवेशी की।यहां एक गौ माता का अपने बछड़े के प्रति लगाव सबको भावुक कर देने वाला रहा !रातभर अपने से गाय ने अपने बछ्ड़े को दूर देख बेचैन हो गयी।दरसल बुधवार की रात्रि को नगर पालिका परिषद क्षेत्र बड़कोट मे एक गौ माता का बछड़ा सड़क से बाहर गड्डे में जा गिरा। जिससे गाय माता बेचैन हो गई !बेचैन गौ माता पर सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप बड़कोट के सदस्यों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने अग्निशमन दल को सूचना देकर गौ माता के बछड़े को निकालने की गुहार लगाई जिसके बाद तत्काल अग्निशमन दल के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर आ गए और गौ माता के लाडले बछ्ड़े को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। ग्रुप के सदस्यों ने गाय के बछ्ड़े को बचाने आये देवदूत बने अग्नि शमन दल का आभार जताया है । अग्निशमन दल के प्रभारी निरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नम्बर 6 में एक गाय का बछड़ा सड़क से गदेरे की ओर गिर गया था जो रातभर वही रहा,जय हो ग्रुप के द्वारा सूचना दी गयी जिसके बाद टीम ने तत्काल पहुँचकर उक्त बछ्ड़े को रस्सी के सहारे निकाल लिया गया। इस मौके पर जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, रजत अधिकारी, सभासद त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।