जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
तहसील पुरोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रेवड़ी में मंगलवार देर शाम को एक आवासीय भवन में लगीं अचानक आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया !प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को थाना पुरोला को रेवड़ी गांव पुरोला में एक आवासीय घर मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार मय पुलिस टीम व फायर सर्विस की टीम मय आवश्यक उपकरण के घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल सड़क से काफी दूर होने के कारण फायर वाहन के पाइप घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए,जिस पर पुलिस एवं फायर की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से पास की नहर से बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग लोकेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह पुत्रगण नीला सिंह, युद्धवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह व नीलकंठ पुत्र सूरत सिंह के तीन मंजिला मकान पर लगी थी, आग से किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नही हुई है, आग लगने से चारों परिवारों का सारा सामान जल गया है। आग लगने का कारण मकान के समीप स्थित बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सायं तहसील पुरोला क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेवड़ी स्यालुका मैं शॉर्ट सर्किट होने के कारण श्री युद्धवीर सिंह पुत्र श्री नीला सिंह, श्री गजेंद्र सिंह पुत्र श्री नीला सिंह सभी निवासी रेवड़ी स्यालुका का तीन मंजिला 12 कमरों सहित आवासीय पक्का भवन जलकर पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया भवन में रखी खाद्य सामग्री बर्तन बिस्तर आदि जलकर नष्ट हो गए प्रभावितों को मौके पर अहेतुक सहायता₹5000 प्रति परिवार त्रिपाल एवं कंबल वितरित किए गए हैं