जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
यहां चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री दर्शन को जा रही एक महिला श्रद्धालु की हार्ट अटैक से जानकीचट्टी में मौत हो गई !
बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने परिजनों के साथ पाटली नगर कोल्हापुर महाराष्ट्र से यमुनोत्री दर्शन को जा रही 73 वर्षीय श्रीमती मीनाक्षी मसाले पत्नी श्री बवासे विठोवा मसाले की रविवार सुबह करीब नौ बजे जानकीचट्टी में तबियत खराब हो गई, जिसे परिजन स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है !विदित रहे कि इस वर्ष यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में से तीस से अधिक लोगों की विभिन कारणों से मौत हो चुकी है !