यमुनोत्री express ब्यूरो
विकासनगर /देहरादून
यहां रात्रि को एक ट्रक विकासनगर -बड़कोट राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार कालसी के पास एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। ट्रक उत्तरकाशी नमकीन सप्लाई के लिए गया था। वापसी में हाादसे का शिकार हो गया।
घटना आज रात की है। पुलिस को ट्रक के खाई में गिरने की सूचना मिली। इस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल रोप के माध्यम से खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी, उक्त वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुये शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या :- HR 58 C 1082 है !
मृतक व्यक्ति का नाम :- मीन बहादुर उम्र – 42 वर्ष पुत्र तेग बहादुर।
निवासी :- ज्वालापुर हरिद्वार है,