जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी हर रोज अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उत्तराखंड मित्र पुलिस का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं !यहां महाराष्ट्र, थाणे से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती रानी भास्कर का मंगलसूत्र यमुनोत्री यात्रा के दौरान जानकीचट्टी में खो गया था, चौकी जानकीचट्टी पर नियुक्त उत्तरकाशी पुलिस के जवान उपनिरीक्षक यातायात लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल जगमोहन, नरेश बडोनी, जोगेन्द्र, अब्बल सिंह व पीआरडी संदीप द्वारा काफी खोजबान के बाद मंगलसूत्र को ढूंढकर वापस लौटाया गया, महिला श्रद्धालु व उनके पति द्वारा पुलिस के जवानों का आभार प्रकट किया गया !
वहीं कुछ दिन पूर्व हरियाणा एवं महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु राजवीर सिंह व अनघा विष्णु कुलकर्णी का गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान गंगनानी के आस-पास बैग खो गये थे, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना दी गयी थी, चौकी गंगनानी पर तैनात अपर उपनिरीक्षक हरिमोहन राय द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये दोनो बैग तलाश कर 12765 रु0 की नकदी एवं अन्य कीमती सामान व कागजात के साथ यात्रियों के पते पर कोरियर कर वापस भेजा गया।