Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized

पुरोला लव जिहाद मामले में हो रही महापंचायत के समर्थन में बड़कोट, नौगाँव और पुरोला के बाजार बंद, जनपद के सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील, होगी महापंचायत,पढ़े पूरी खबर

बड़कोट
पुरोला में हिन्दू संगठनों के महापंचायत के मामले पर स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू करने से नाराज हिन्दू समर्थकों ने यमुनाघाटी के बड़कोट, नौगाँव और पुरोला सभी बाजार बंद करने का ऐलान किया है और हिन्दू संगठन ने यमुना और गंगा घाटी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बाजार बंद करने का आग्रह किया है। साथ ही होटल एशोसिएशन यमुना घाटी ने उक्त महापंचायत को अपना समर्थन दिया है।
मालूम हो कि विगत माह 26 तारीख को हिन्दू नाबालिक लड़की का समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा अपहरण किये जाने और उसके बाद आराकोट में दो नाबालिक बच्चियों को बहला फुसला कर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विशाल प्रदर्शन के बाद महापंचायत के ऐलान के बाद माहौल गर्मा रखा है। हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, व्यापार मंडल जिला महमन्त्री सुरेन्द्र सिंह रावत,बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, महामन्त्री धनवीर सिंह, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, यशवंत रावत, अजय चौहान , उपेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने नगर पंचायत पुरोला क्षेत्र अन्तर्गत धारा 144 लागू कर दी है जिससे हम सभी हिन्दू संगठन नाराज है उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठन अपने हिन्दू भाईयों को जागरूक करने के लिए महापंचायत कर रहे है।लेकिन प्रशासन द्वारा उत्पीड़न का काम किया जा रहा है। कल महापंचायत होगी सभी को जागरूक किया जायेगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बाबा बौखनाग राजकीय मेले को लेकर गंगा-यमुना घाटियों तैयारियां शुरू…११गते मंगसीर होगा बाबा बौखनाग का राजकीय मेला.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

अंतर-महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ,विधायक प्रीतम सिंह ने ध्वजारोहण से किया शुभारंभ… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

जिले में उपलब्ध ईवीएम और वीवीपैट्स की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की कार्रवाई कड़े सुरक्षा इंतजामों को बीच प्रारंभ

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page