Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :आराकोट में  दो नाबालिक बहनों को भगाने के आरोपी विशेष  समुदाय के युवक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

 

यमुनोत्री express ब्यूरो 

मोरी /उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद में लव जेहाद का एक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज एक मामला फिर सामने आ गया है !यह मामला सीमांत विकासखंड मोरी के हिमाचलप्रदेश की सीमा से लगे आराकोट क्षेत्र का है !जहाँ मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपने को हिन्दू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाया जा रहा था !उक्त मामले की स्थानीय लोगों को भनक लगी तो उन्होंने उक्त युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया !नाबालिक किशोरियों की माँ ने उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस को लिखित तहरीर दी है, पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है !
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरियों की माँ द्वारा कहा गया है कि उनकी बेटियों की शोसल मिडिया के जरिये मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु से जान – पहचान हुई जिसने अपने को हिन्दू बताया था,वीडियो कॉल करके उक्त युवक ने दोनों किशोरियों जिनकी उम्र सोलह व चौदह वर्ष है को यह कहकर कि मैं तुमको मुंबई में नौकरी दिलवाऊंगा कहकर आज त्यूणी में मिलने को बुलाया,और शादी करके वहीं रहेंगे, यदि किसी अन्य को इस बात को बताया तो जान से मार दूंगा ! मिलने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक दूसरे समुदाय का है, किशोरियों की माँ ने पुलिस से उक्त युवक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है !उधर थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि पुरे मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी तथा आरोपी के विरुद्ध जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी !देर शाम को पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है !

Related posts

उत्तरकाशी : 18 सितंबर को इन दो ब्लॉकों में बंद रहेंगे स्कूल

Jp Bahuguna

बड़कोट में पहलीबार नौ देवडोलीओ के सानिध्य में श्री पघम पुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन,आप भी उठाये दर्शन का लाभ,पढ़े पूरी खबर

Team Yamunotri Express

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी रहेगा प्रतिबंध।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page