यमुनोत्री express ब्यूरो
मोरी /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद में लव जेहाद का एक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज एक मामला फिर सामने आ गया है !यह मामला सीमांत विकासखंड मोरी के हिमाचलप्रदेश की सीमा से लगे आराकोट क्षेत्र का है !जहाँ मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपने को हिन्दू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाया जा रहा था !उक्त मामले की स्थानीय लोगों को भनक लगी तो उन्होंने उक्त युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया !नाबालिक किशोरियों की माँ ने उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस को लिखित तहरीर दी है, पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है !
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरियों की माँ द्वारा कहा गया है कि उनकी बेटियों की शोसल मिडिया के जरिये मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु से जान – पहचान हुई जिसने अपने को हिन्दू बताया था,वीडियो कॉल करके उक्त युवक ने दोनों किशोरियों जिनकी उम्र सोलह व चौदह वर्ष है को यह कहकर कि मैं तुमको मुंबई में नौकरी दिलवाऊंगा कहकर आज त्यूणी में मिलने को बुलाया,और शादी करके वहीं रहेंगे, यदि किसी अन्य को इस बात को बताया तो जान से मार दूंगा ! मिलने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक दूसरे समुदाय का है, किशोरियों की माँ ने पुलिस से उक्त युवक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है !उधर थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि पुरे मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी तथा आरोपी के विरुद्ध जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी !देर शाम को पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है !