जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां के वासिंदों को कृषि, पशुपालन, बागवानी के क्षेत्र में ब्यापक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है !कोश्यारी ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद की यमुना घाटी कृषि व बागवानी उपज के क्षेत्र में अपना विशिष्ठ स्थान रखती है, यहां के मेहनतकस लोग भेड़ बकरी व पशुपालन को भी रोजगार के ब्यवसाय के तौर पर अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं !भगत सिंह कोश्यारी आजकल उत्तरकाशी जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं !कोश्यारी के रवांई घाटी में आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मोरी विकास खण्ड के विगसारी, मोरी, नेटवाड व सांकरी में भी भव्य स्वागत हुआ। कोश्यारी ने मोरी विकास खण्ड के नेटवाड स्थित विघा भारती के कर्ण सेवा आश्रम का निरिक्षण किया , उसके बाद सांकरी इन्टर कॉलेज में बच्चों के साथ बाली बाल भी खेला उसके बाद छात्र छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए कृषि – उद्यानीकरण में बेहतर, भेड़ बकरी पालन, कार्य करने होंगे। उन्होंने यमुना घाटी में हो रहे कृषि कार्य, पशु पालन, फलों के उत्पादन के व्यवसाय के साथ साथ पर्यटन को मुख्य व्यवसाय बताया। सांकरी के ट्रैकिंग टूर ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री,महा राषट के पूर्व राज्य पाल से मोटर मार्ग व टूरिज्म को बेहतरीन बनाने के लिए मुलाकात कर को ज्ञापन सौंपा । सांकरी में कोश्यारी व क्षेत्रिय विधायक दुर्गेशर लाल ने सांकरी इन्टर कालेज का निरिक्षण कर छात्र छात्राओं के साथ बाली बाल खेला, उसके बाद छात्र छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाई, जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए।
सांकरी इन्टर कालेज में 372 छात्र अध्यनरत है।पुरोला विधायक दुर्गेश वर लाल ने बताया कि इन्टर कॉलेज सांकरी के लिए भूमि का चयन हो गया है।भवन निर्माण के लिए पैसा जल्द आने वाला है। इन्टर कॉलेज का भवन जल्द बन जायेगा, जिससे बच्चों के पठन पाठन में कठिनाइयां नही आएगी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, मोरी ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान , जगत सिंह चौहान, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा,श्याम चौहान, नारायण सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत,ईशवंन सिंह पंवार, जयचंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे !