Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर

तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त जिसमें अभी तक 240 की मौत ,जबकि 900 लोगों के घायल की सूचना.पढ़े पूरी खबर………

उड़ीसा

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो सौ चालीस  लोगों की मौत की खबर है। जबकि, नौ सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। हादसे के बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस भीषण रेल हादसे में 240 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

ओडिशा दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा बाहानगा स्टेशन के निकट हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुआ। जहा ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिले के अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें अभी तक 224 की मौत हो गई है,जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ अभी भी बोगी काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।

इस हादसे के बाद से इस क्षेत्र में चारों तरफ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। आस-पास के अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दिए है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का एलान किया। बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण करीब 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जो ट्रेनें रद्द हुई है उनमें 12837 पुरी एक्सप्रेस, 02837 संतनतागाछी-पुरी स्पेशल,12863 जसवंतपुर एक्सप्रेस,20831 शालीमार-संबलपुर और 12839 चेन्नई मेल शामिल है।

इसी के साथ कई ट्रेनों को रूट को बदल दिया गया है। जिनमें ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी। ट्रेन नंबर-18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है,ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी,ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है,12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी,ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है,22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक,सालगांव,अंगुल से चलाई जाएंगी और 18048 वास्को डी गामा-शालीमार को कटक, सालगांव,अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर निरंतर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बात कर राहत-बचावा कार्यों की जानकारी लेते हुए हर मदद के लिए आश्वस्त किया है। उड़ासा सरकार ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। सरकार ने सभी कार्यकर्मों को रद्द कर दिया है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

DLSA द्वारा 14 नवम्बर तक अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान ,उठाये लाभ…

admin

हत्या को अंजाम देने वाला अभियुक्त मात्र 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार उत्तरकाशी के गजणा क्षेत्र मे हुये हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा औरSP उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 2500 रु0 का पुरूस्कार … पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:जनपद में हुआ मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ

admin

You cannot copy content of this page