उड़ीसा।
ओडिशा दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा बाहानगा स्टेशन के निकट हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुआ। जहा ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिले के अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें अभी तक 224 की मौत हो गई है,जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ अभी भी बोगी काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।
इस हादसे के बाद से इस क्षेत्र में चारों तरफ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। आस-पास के अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दिए है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का एलान किया। बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण करीब 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जो ट्रेनें रद्द हुई है उनमें 12837 पुरी एक्सप्रेस, 02837 संतनतागाछी-पुरी स्पेशल,12863 जसवंतपुर एक्सप्रेस,20831 शालीमार-संबलपुर और 12839 चेन्नई मेल शामिल है।
इसी के साथ कई ट्रेनों को रूट को बदल दिया गया है। जिनमें ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी। ट्रेन नंबर-18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है,ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी,ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है,12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी,ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है,22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक,सालगांव,अंगुल से चलाई जाएंगी और 18048 वास्को डी गामा-शालीमार को कटक, सालगांव,अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर निरंतर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बात कर राहत-बचावा कार्यों की जानकारी लेते हुए हर मदद के लिए आश्वस्त किया है। उड़ासा सरकार ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। सरकार ने सभी कार्यकर्मों को रद्द कर दिया है।
टीम यमुनोत्री Express