Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :पुलिस ने ढाई हजार के ईनामी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

पुलिस ने ढाई हजार रूपये इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है !पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई-2022 में थाना धरासू पर दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि में प्रतिदिन डीडीएस निवेश करने व समय अवधि पूर्ण होने पर पैंसा वापस न मिलने तथा 02 लाख 83 हजार रु0 की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में कम्पनी के अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। वित्तीय धोखाधडी के मामले की गम्भीरता को देखते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा मामले में सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासूप्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक 05 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मार्च 2023 में पुलिस ने 03 लोगों को गिरफ्तार किया था, अभियुक्तों के बयान व साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 4/22 BUDS Act की बढोतरी की गई थी। पुछताछ व साक्ष्य एकत्रित करने पर मामले 02 लोगों मांगेराम व सरवर अली की संलिप्ता सामने आई थी, प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी, किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बच रहे थे,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों पर 2500रु का ईनाम रखा गया। धरासू पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये दोनो ईनामी अभियुक्तों मांगेराम को शामली उत्तर-प्रदेश व सरवर अलि को विकासनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दिव्यांश ग्रुप की कम्पनियों दिव्यांश निधि लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे, उनकी कम्पनियां लोगों से डीडीएस व एफडी के रुप में पैसे का निवेश करती थी साथ ही लोन देने का कार्य भी करती थी, पीछे कोविड काल/लॉकडाउन के दौरान उनके कम्पनी का पैंसा मार्केट में डूब गया था, कम्पनी की प्रॉपर्टी बेचने के बाद भी वह लोगों का पैसा वापस नहीं कर पाए। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर-प्रदेश बिहारीगढ में 01, जनपद देहरादून में 02, टिहरी में 01 व उत्तरकाशी में 02 (धरासू व बडकोट) धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त मांगेराम पुत्र राजकुमार निवासी बिहारीगढ छुटमलपुर सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-34 वर्ष व सरवर अलि पुत्र लतीफ निवासी गुलाब गाड कोटरा व्यास सिरमौर हि0प्र0 उम्र 49 वर्ष है |पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद पंवार,हेडकांस्टेबल गोपाल,कांस्टेबल अमित तोमर शामिल थे !

Related posts

उत्तरकाशी:गंगा ग्राम बगोरी में खुला कानूनी सहायता क्लिनिक, हाईकोर्ट के जज ने किया उद्धघाटन

admin

पत्रकारों पर उत्पीड़न के मामले ने पकड़ा तूल, कार्यवाही न होने पर मीडियाकर्मियों में नाराजगी, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग

admin

उत्तरकाशी:पुलिस ने बरामद किये करीब 2.50 लाख रुपये कीमत के खोये मोबाईल फोन

admin

You cannot copy content of this page