Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :जिला न्यायलय में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को :श्वेता राणा चौहान

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
उत्तरकाशी

सचिव जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी दी है की 13 मई 2023 को जिला न्यायालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसी सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में
फौजदारी शमनीय वाद,138 एन0आई0एक्ट के वाद,श्रम विवादों से सम्बंधित सभी मामले,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,बैंक वसूली वाद,बिजली पानी सम्बन्धी विवाद अन्य दीवानी वाद (किराया वाद , सुखाधिकार से सम्बन्धित वाद निषेधाज्ञा वाद , विशिष्ट अनुतोष वाद आदि),
सेवा संबंधी मामले (वेतन भत्तों एवं सेवानिवृति लाभों से सम्बधित) राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लम्बित हो,भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित मामले।
न्यायालयों में अब तक न पहुंचे प्रकरणों विवादों को भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निपटाया जा सकते है।

Related posts

प्रभारी सूचना अधिकारी पर कार्यवाही न होने से आक्रोश में पत्रकार, सीएम को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग.पढ़े पूरी खबर…….

मुख्यमंत्री धामी ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के पक्ष में चिन्यालीसौड़ नगर में रोड शो कर जनसंपर्क किया, मांगे बीजेपी केदार के पक्ष में मत…….

admin

पर्यावरण संरक्षण:चकराता महाविद्यालय में एनएसएस स्वयं सेवियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से बनाई उपयोगी व आकर्षक चीजें

admin

You cannot copy content of this page