जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तरकाशी की जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवला ने कहा है कि संघ की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा द्वारा देहरादून में गत दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उनके द्वारा की गई बयानबाजी में उनका व्यक्तिगत स्वार्थ सामने आया है, जिस कारण से वह संगठन की मर्यादाओं से बाहर जा रही है और महानिदेशक द्वारा दिए गए संगठनात्मक निर्देशों का पूर्णतया उल्लंघन कर रही है, साथ ही व्यक्तिगत रूप से संघ की उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष और टिहरी जिला अध्यक्ष पर भी बेबुनियाद आरोप लगाकर कटाक्ष कर रही हैं,श्रीमती देवला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के इसी प्रकार के रवैया से संघ की सभी महिला कर्मचारी परेशान हैl और सभी महिलाएं चाहती हैं की प्रांत में नई कार्यकारिणी का चुनाव शीघ्रता से किया जाएlगुड्डी मटूड़ा संघ के हित में कम व अपने ब्यक्तिगत हितों को साधने का कार्य ज्यादा कर रही है !श्रीमती देवला ने कहा कि मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ पर अपनी कमजोर होती पकड़ के चलते प्रांतीय अध्यक्ष हताशा व निराशा में उक्त प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रही है, जिससे उनके साथ संघ की छवि को नुकसान पहुंच रहा है !श्रीमती देवला ने कहा कि संघ से जुडी सभी कर्मचारियों का मानना है कि गुड्डी मटूड़ा के नेतृत्व में संघ कार्य नहीं कर सकता है, इसलिए तत्काल कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना चाहिए !