जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपना रखा है, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत उनके द्वारा जनपद मे नशे के अवैध सौदागरों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक स्तर पर धरपक्कड अभियान चला रखा है, चारधाम यात्रा के दौरान अवैध नशे व अन्य सन्दिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा प्रत्येक थाना/कोतवाली पर स्पेशल टीमें गठित कर नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशीअनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में स्वयं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की स्पेशल टीम द्वारा कल देर रात्रि मे कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैणी, भवान के ऊपर जंगल में दो जगहों पर छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते हुये 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति शान्तिलाल को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 60(1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, छापेमारी के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा लगभग 500 लीटर लाहन व कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त शान्तिलाल पुत्र स्व0 सोणू, निवासी ग्राम पैणी भवान, कोतवाली उत्तरकाशी , उम्र 56 वर्ष है !गिरफ्तारी,बरामदगी,छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार,हेडकॉन्स्टेबल औसाफ खान- एससोजी,हेडकॉन्स्टेबल नरेन्द्र पुरी,रणजीत कुमार चन्द्रमोहन नेगी- कोतवाली उत्तरकाशी,प्रशान्त राणा- एसओजी शामिल थे !
———————————————-
पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग ने अवैध अफीम, पोस्ट की खेती को किया नष्ट
जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
पुलिस एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम ने अवैध अफीम की खेती पर लगातार दूसरी बडी कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पुरोला खजान सिंह चौहान एवं तहसीलदार बडकोट धनीराम डंगवाल के नेतृत्व में पुलिस,एस0ओ0जी0,राजस्व, आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस की सूचना पर ग्राम बुर्शी और डोरोगी से ऊपर पांच किलोमीटर पैदल छानियों में अवैध रूप से करीब 60 नाली (1.2 हेक्टेयर) भू-भाग पर पैदा की गई अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया।मामले में अभी पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है !
पुलिस,राजस्व,आबकारी की टीम में प्रभारी निरीक्षक पुरोला खजान सिंह चौहान,तहसीलदार बडकोट धनीराम डंगवाल राजस्व निरीक्षक, उपेन्द्र राणा,उपनिरीक्षक बृजपाल,उपनिरीक्षक राजेश कुमार,राजस्व उपनिरीक्षक पूरण लाल आर्य,राजस्व उपनिरीक्षक संगीता,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पूरण तोमर, देवेन्द्र, पूनम पंवार- आबकारी,अनिल तोमर- एसओजी शामिल थे !