बड़कोट।
कृष्णा बड़कोट एन एच 507 पर स्थित अस्तित्व फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप का सोमवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल एवं उनकी माता श्रीमती सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के राहगीरों सहित यमुनोत्री धाम आने वाले देश विदेश के आम श्रद्धालुओं को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक नत्थी डोभाल ,विनोद डोभाल, राजेश बिष्ट ने आमंत्रित अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत किया
मौके पर विशालमणि रतूड़ी,जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह, अजवीन पंवार, पुष्कर रावत, बिट्टू कवि, महावीर सिंह, परशुराम, जग्गू सिंह ,राजेश रावत,सोबन चन्द, जगदेव सिंह, सोबन असवाल, शांति टम्टा, जयदेव राणा,जगेंद्र,देवेंद्र, विनोद , अजय पाल सिंह,रोशन बहुगुणा आदि लोग मौजूद थे।