बड़कोट।
ग्राम पटाँगणी के पूर्व प्रधान के लापता होने का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति 22 अप्रैल से गायब बताये जा रहे है,ग्रामीण खोजबीन में जुटे हुए है।
मालूम हो कि ठकराल पट्टी के पटाँगणी गाँव के निवासी पूर्व प्रधान जयवीर सिंह जयाड़ा पुत्र श्री दयाराम सिंह उम्र 65 वर्ष अपने भेड़ बकरियों के पास बनाल क्षेत्र के कोटला में भेड़ पालकों के लिए राशन लेने गैर गाँव आते समय लापता हो गये। परिजनो का रो रो के बुरा हाल है। वही क्षेत्र के ग्रामीण बनाल सहित आस पास के क्षेत्र में खोजबीन में जुटे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया लेकिन पूर्व प्रधान का पता नही लग पाया है। इधर ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस में गुम शुदगी की तहरीर देकर खोजबीन में मदद की उम्मीद जताई है।
टीम यमुनोत्री Express