Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में आज बोर्ड मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण दिया गया।

बड़कोट। उत्तराखंड विद्यालय परीक्षा परिषद के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र बीएसआर राइका बड़कोट में आज मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन की शुचिता एवं गोपनीयता बनाए रखने हेतु मूल्यांकन केंद्र के मास्टर ट्रेनर डॉ मनमोहन सिंह रावत व त्रिलोक राणा ने बैठक में उपस्थित उप प्रधान परीक्षक, प्रशिक्षकों तथा अकेक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मूल्यांकन संबंधी एवं अकेक्षण संबंधी बारीकियों को बताया गया।
मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक श्री मनोज कुमार, पर्यवेक्षक श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत एवं सह उप नियंत्रक डॉ पी एल बत्रा ने भी मूल्यांकन के आवश्यक बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बैठक में लगभग 50 परीक्षक, उप प्रधान परीक्षक एवं अकेक्षको के अलावा कालेज के शिक्षकों में श्री रतन काला, श्री अरविन्द रावत, श्री रविन्द्र भण्डारी, श्री जयवीर रावत, श्री एस के सैनी, श्रीमती ललिता, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री यशपाल रावत आदि उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

ब्रेकिंग। उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से डोली धरती सब कुशलतापूर्वक।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :रात को मूसलाधार बारिस से जगह -जगह नुकसान की सुचना, यमुनोत्री राजमार्ग अवरुद्ध,पुरोला में आज स्कूल बंद

Jp Bahuguna

Skilled Birth Attendant (SBA) In House प्रशिक्षण गत दिवस 5 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुआ

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page