जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
आगामी अप्रैल माह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है जिसके मध्यनजर पुलिस विभाग यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों व ब्यापार मण्डल, परिवहन सम्बन्धी लोगों के बीच जाकर बेहतर प्रबन्धन के लिए समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गोष्ठियों का आयोजन कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा आज चौकी नौगांव में व्यापार मंडल नौगांव एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उनके द्वारा यातायात व्यवस्था/पार्किंग व्यवस्था/होटलों में रेट लिस्ट चस्पा करने एवं सड़कों में दुकानदारों के द्वारा अनावश्यक अतिक्रमण न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया साथ ही व्यापार मंडल से व्यापारियों द्वारा दुकानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी सुचारू रखने की हिदायत दी गई।
गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक पुरोला खजान सिंह चौहान,ब्यापार मण्डल नौगांव के अध्यक्ष जगदीश असवाल,महामंत्री सुमित, टैक्सी यूनियन से अरविंद,ब्यापार मण्डल उपाध्यक्ष भगतराम,उ0नि0 राजेश सिंह चौकी प्रभारी नौगांव, उ0नि0 देवेंद्र पंवार चौकी प्रभारी बाजार पुरोला, उ0नि0 भाव सिंह चौहान चौकी प्रभारी डामटा सहित अन्य अधिकारीगण, व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग मौजूद रहे।