जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़कोट मंडल और कालिंदी मंडल ने आज यहां मुख्य बाजार में बाइक रैली निकाल कर धन्यवाद ज्ञापित किया। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान ने कहा कि ये देश का ऐसा कानून है जिससे नकल माफियाओं को नकल करना ,पेपर लीक जैसे घटना करने की हिम्मत नही होगी। इस मॉडल को अब गुजरात सरकार ने भी लागू किया है।कार्यक्रम में कालिंदी मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश रावत ,महामंत्री रामप्रकाश जुडियाल ,कालिंदी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप मसेटा , बड़कोट मंडल महामंत्री प्रवीन रावत,अमित रावत, यसपाल पंवार अजय रावत ,दीपेंद्र रावत, हरदीप चौहान ,दीपू बसराली, गौरव राणा , कविन चौहान,आशीष चौहान आदि मौजूद रहे ।