Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:गंगोत्री विधायक ने पूजा अर्चना कर किया नव सृजित धौंत्री पुलिस चौकी का उद्धघाटन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ गांवों मे समुचित पुलिस व्यवस्था हेतु नयी पुलिस चौकी धौंतरी का सृजन किया गया है। नव सृजित पुलिस चौकी धौंतरी का उद्धघाटन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर वहां पुलिस द्वारा एक जनसंवाद क्रर्यक्रम भी आयोजित किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान द्वारा जनपद वासियो को बधाई देते हुये बताया कि इस पुलिस चौकी के खुलने से स्थानीय ग्रमाणों को पुलिस सहायता के लिये दूर-दराज नहीं भटकना पडेगा, चौकी के खुलने से क्षेत्र मे नशे एवं अपराध पर भी अंकुश लगेगा। उनके द्वारा नशे के खिलाफ ताबडतोड कार्रवाईयां व मुहिम ‘उदयन’ के लिये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी व समस्त उत्तरकाशी पुलिस की सराहना की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपदवासियों विशेषकर चौकी धौंतरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीणों को बधाई देते हुये बताया कि कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत स्थित चौकी धौंतरी में 26 गावों को समाहित किया गया है, ये सभी गांव अभी हॉल ही में राजस्व से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित किये गये है। उनके द्वारा राजस्व क्षेत्र को नियमित पुलिस क्षेत्र मे सम्मलित करना ऐतिहासिक कदम बताया गया, बताया कि इससे दूर-दराज के ग्रामीणों एक बेहतर पुलिस व्यवस्था मिलेगी साथ वह सुरक्षा का भाव महसूस कर सकेंगे। चौकी धौंतरी पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। क्षेत्र में अपराध, नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम के साथ हमारा फोकस स्थानीय ग्रामीणों को वर्तमान परिदृश्य मे लगातार बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभाव, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करना रहेगा। वर्तमान समाज विशेषकर युवावर्ग मे दिनोदिन बढ़ रहे नशे के दुष्प्रचलन पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिये पुलिस के साथ-साथ अभिभावकों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, सभी अपने बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखें, उनको गलत संगत से बचायें। बच्चों का सही दिशा में मार्ग दर्शन करें। इस दौरान उनके द्वारा जनता की समस्याओ को भी सुना गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा बताया गया की पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के विजन नशा, साईबर, यातायात व महिला अपराध के अनुरुप उत्तरकाशी पुलिस पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल नेतृत्व में लगातार सक्रिय होकर काम कर रही ही।एक ओर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों को संलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं व आम जनता को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के लिये ‘जागृत युवा, जागृत समाज, सशक्त राष्ट्र’ की थीम पर मुहिम “उदयन” चला रखी है। जनपद मे पुलिस द्वारा युवाओं व आम जनता को लगातार जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर,महिला अपराध, यातायात नियमों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 व उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी हेल्पलाईन नं0- 7455991223 की जानकारी दी गयी।
जनसंवाद के बाद विधायक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा धौंतरी कस्बे का निरीक्षण करते हुये वहाँ पर हो रही यातयात व अन्य समस्याओं को देखा गया। आगामी चारधाम यात्रा-2023 के दृष्टिगत सम्बन्धित को समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उद्धघाटन के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुंठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्रान्त नागरिक मौजूद रहे।

Related posts

नींव के पत्थर : राम मंदिर निर्माण में उत्तराखंड की बेटी का योगदान शकुन्तला बिष्ट नायर को याद करने का मौका

Team Yamunotri Express

यमुनोत्री एवं गंगोत्री मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर की मुलाकात और मंदिर समिति ने धामों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की व्यापक की सराहना, धामों की मर्यादा और महत्ता को कायम रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के विस्तार और सुरक्षा से संबंधित कार्य सरकार की प्राथमिकता: सीएम

Arvind Thapliyal

बडी़ खबर। केदारनाथ विधानसभा उप-चुनाव का परिणाम जारी भाजपा ने तय की जीत..पढें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page