Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:मुख्य विकास अधिकारी ने किया” डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया “कार्यक्रम का शुभारंभ

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

प्लान इण्डिया के माध्यम से *डिटोल बनेगा स्वस्थ इण्डिया*कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने शुभारंभ करते हुये कहा कि आने वाले समय में चार धाम यात्रा को स्वच्छ व सुरक्षित बनाना है l जिसके लिये डिटोल रैकिट स्वच्छता अभियान संचालित कर स्वच्छता कैंपों का आयोजन एक अभिनव पहल है । उन्होंने कार्यक्रम की सरहाना करते हुये प्लान इण्डिया व रैकिट का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्लान इण्डिया द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को डिटोल साबुन और सैनेटाइजर वितरित कर जागरूकता का संदेश दिया गया।

जिला प्रमुख प्लान इण्डिया अजय पंवार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्लान इण्डिया संस्था जनपद में 1996 से बाल केन्द्रित सामुदायिक विकास की अवधारणा पर जन समुदाय में विभिन्न प्रकार के जागरूकता परक कार्यक्रम संचालित करता आ रहा है l आने वाली चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को डिटोल व सेनेटाइजर वितरित किये जाने के साथ ही प्लान इण्डिया ने डिटोल रैकिट कॅम्पनी के साथ मिलकर के जनपद में “डिटोल बनेगा स्वस्थ इण्डिया“ के उद्देश्य पर स्कूल स्वच्छता शिक्षा विषय पर प्राइमरी स्कूलों में स्वच्छता सामग्री साुबन, सेनटइजर के सहयोग के साथ 100 विद्यालयों के शिक्षकों को स्कूल स्वच्छता शिक्षा पर तीन बैंचों में प्रशिक्षण दिया गया l इसका उद्देश्य अध्यापकों के माध्यम से जागरूकता लाना, बच्चों में स्वच्छता की अच्छी आदतों को विकसित करना उनमें व्यवहार परिर्वतन लाना और बच्चों के माध्यम से परिवार जन समुदाय में भी स्वच्छता की अच्छी आदतों को विकसित करना सभी स्कूलों को स्वच्छता सामाग्री डिटोल बनेगा स्वस्थ इण्डिया कार्यक्रम से प्रदान की जायेगी l
प्लान इण्डिया और डिटोल रैकिट के सहयोग से कार्यक्रम तीन वर्षों तक संचालित किया जायेगा जिसमें बहुत सारी स्वच्छता की गतिविधियां स्कूलो और समुदाय में सम्पन की जानी है स्कूलों के अन्दर स्वच्छता कार्नर को स्थापित किया जाना है।

Related posts

एक्सीडेंट:- बर्फवारी के बाद पाला बना नासूर ,एक बच्ची की दर्दनाक मौत , 9 घायल, एक महिला गंभीर

admin

चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराने हेतु तेजी से कार्यवाही करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

admin

मां भारती के लाल शैलेन्द्र कठैत को नम: आंखों से राजकीय सम्मान के साथ विदाई,

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page