जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के तीन विकास खंडों भटवाड़ी, डुंडा व पुरोला के चिन्हित 10 ग्राम पंचायतों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने संबधित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली ।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ग्राम्य विकास,पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान आदि सम्बन्धित अधिकारियों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि महत्वकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर मॉनिटरिंग करते हुये धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के अवश्य दिशा-निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए । नेशनल लेवल मॉनिटर भारत सरकार की टीम द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं को गति प्रदान करने पर जोर दिया गया है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों से संबंधित रजिस्ट्रर व जॉब कार्ड आदि प्रपत्रों के रखरखाव को व्यवस्थित व अपडेट रखने के साथ ही पंचायत से संबंधित सभी अवश्य दस्तावेज पंचायत भवन में रखने के निर्देश दिये । उन्होंने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को सड़क निर्माण के कार्यो को ससमय पूर्ण व गुणवत्ता में सुधार लाने के अवश्य निर्देश दिए ।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुश्री सुमन राणा, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित मंमगाई, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कपिल रावत, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, सहायक संख्याधिकारी दाताराम नौटियाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
टीम यमुनोत्री Express