यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड पुलिस ने बीस नकलची व संदिग्ध दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।ए सभी संदिग्ध माने जा रहे हैं।जिन जनपदों में इनकी पोस्टिंग है सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड पुलिस प्रशासन से। आज की बड़ी खबर,
उत्तराखंड पुलिस के 20 दरोगा एक साथ निलंबित किये गए,
एडीजी वी मुरुगेशन ने किए निर्देश जारी,
साल 2015 – 16 में सब इंस्पेक्टर की हुई भर्ती जांच में हुआ खुलासा,
भर्ती में धोखाधड़ी और नकल करके पास होने का आरोप,
संबंधित पुलिस कप्तानों को भेजे गए निलंबित दरोगाओं की सूची,