जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में मानपुर गाँव मे स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में युवाओ के बीच मनाया गया।
विकासखण्ड भटवाड़ी के मानपुर गाँव मे नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी की ओर से युवाओ के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी के समन्वयक विजय कठैत ग्राम प्रधान धर्मेंद्र भण्डारी,जिला पंचायत सदस्य शम्भु पंवार,,पीएलवी राजेश रतूड़ी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समन्वयक विजय कठैत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा सभी से उनके आदर्शों पर चलने को कहा, प्रधान धर्मेंद्र भण्डारी, जिपस शम्भु पंवार ने भी अपने वक्तव्य रखे ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने सभी से यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की ।
कार्यक्रम में चैत राम,वीरेंद्र राणा,शंकर प्रसाद भट्ट,साजन कोहली,दीपक,जयदीप के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे