जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
ऐतिहासिक तिलाड़ी शहीद स्मारक के नाम से बना व पट्टी बनाल, ठकराल, बड़कोट के दर्जनों गांवों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मोटरमार्ग की खस्ताहाल स्थिति व डामरीकरण किये जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के युवाओं ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने बैठकर सांकेतिक धरना दिया।युवाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एक माह के अंतर्गत उक्त मोटरमार्ग पर डामरीकरण कार्य प्रारंभ करने की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि रवाईं घाटी के ऐतिहासिक स्थल तिलाड़ी स्मारक को जोड़ने के लिए लगभग तीन दशक पूर्व बड़कोट- तिलाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण किया गया था, जिस पर बाद में पौंटी पुल में यमुना नदी पर मोटर पुल का निर्माण कर बनाल, ठकराल, बड़कोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ा गया था।लेकिन जब से उक्त मोटरमार्ग का निर्माण किया गया है आज तक डामरीकरण नहीं किया गया है, जिससे आये दिन उक्त मोटरमार्ग पर वाहनों को हिचकोले खाने पड़ते हैं।युवाओं ने मांग की है कि यदि एक माह के अंतर्गत मोटरमार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता को वृहद स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।सांकेतिक धरना देने वालों में विचिन रावत,महिदेव राणा, कपिल सिंह राणा,सन्तोष चौहान, निर्मल रावत, अंकित राणा,मयंक राणा, अंकित शाह, राम उनियाल,अमित टम्टा, अभिषेक रावत,आशीष नाथ आदि शामिल थे।