जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस लगातार अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्रवाई कर रही है, अवैध नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए उनके द्वारा अलग-अलग रणनीतियां तैयार कर तस्करों के मंसूबों को असफल कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
Drugs Free Devbhoomi-2025 मिशन के तहत कार्यवाही करते हुये आज सी0ओ0 उत्तरकाशी, अनुज कुमार, सी0ओ0(ऑप्स)/नोडल एसओजी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के कार्यकुशलता में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चेकिंग करते हुये स्थान साल्ड बैण्ड के पास से भूपेन्द्र सिंह पंवार नाम के युवक को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इसका खुद प्रयोग करता है तथा उसने यह देहरादून में एक युवक से खरीदा है।
उक्त अभियुक्त पर पूर्व में भी कोतवाली उत्तरकाशी एवं जनपद हरिद्वार की नगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में एक-एक अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून से B. Tech किया हुआ है तथा पूर्व में एग्रीकल्चर विभाग में संविदा में जेई के पद पर कार्यरत था।
गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पंवार पुत्र कुशाल सिंह पंवार निवासी जलनिगम कॉलोनी गुफियारा उत्तरकाशी उम्र-29 वर्षहै।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक राजेन्द्र पुजारा
हेड कांस्टेबल चन्द्रमोहन नेगी,कांस्टेबल संजय आर्य,एस0ओ0जी0 टीम उत्तरकाशी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को ₹ 2500 का पारितोषिक देने की घोषणा की गई