Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
क्राइम टिहरी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

दर्दनाक हादसा- गहरी खाई में गिरी कार,एसडीआरएफ ने किया वाहन सवार का शव बरामद

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से SDRF टीम HC प्रेम बिष्ट के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि एक स्विफ्ट कार (UK07 AN 5419) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव वाहन से निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक का नाम:-
शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व0 श्री शिव चरण शर्मा (असिस्टेंट बैंक मैनेजर SBI), निवासी:- बंजारावाला, देहरादून है।

Related posts

सीएम और डीएम के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल 48दिन बाद स्थगित,पेयजल पंपिंग योजना की वितिय स्वीकृति को लेकर हो रहा था नगरपालिका बड़कोट में आंदोलन.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

यमुनोत्री में एक मध्यप्रदेश के श्रद्धालु की हॉट अटैक से हुई मौत, कपाट खुलने से आज तक 4 तीर्थयात्रियों कि हो गयी मौत ,पढ़े पूरी खबर……..

admin

*सी एम धामी ने दी यमुनाघाटी को सौगात-आंगबाड़ी बहनों को दीवाली से पहले मिलेगा शानदार तोहफा*

admin

You cannot copy content of this page