Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य जिसमें सबसे कड़ा धर्मान्तरण विरोधी कानून बनाया- पाठक

बड़कोट

यमुनाघाटी के बड़कोट में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का लोनिवि अतिथि गृह मे भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा पास किये गए ऐतिहासिक कानून धर्मांतरण, महिलाओं को नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश मे विकास के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन मे राज्य मे विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी के ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखण्ड विधानसभा ने उत्तराखण्ड राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं ज़रूरी दो ऐतिहासिक विधेयक महिलाओं के लिए नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तथा जबरन धर्मांतरण विधेयक पास किए हैं । कहा कि जबरन या प्रलोभन देकर होने वाले धर्मांतरण पर रोक के उद्देश्य से उत्तराखंड धार्मिक संशोधन विधेयक, जो देवभूमि के सांस्कृतिक स्वरूप व जनसंखिकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए नितांत आवश्यक था। साथ ही महिला आरक्षण प्रदेश की आधी आबादी ( मातृ शक्ति ) के जीवन स्तर में सुधार व उनका पूरा हक देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला क्षैतिज महिला आरक्षण विधेयक, जो प्रदेश की मातृ शक्ति की आर्थिक क्षमता व सामाजिक कार्यों में भागेदारी को बढ़ाने एवं उनके योगदान व स्वाभिमान को सम्मान देने का प्रयास है । 30 नवंबर को विधानसभा में जो महिला आरक्षण व धर्मांतरण पर सख्त संशोधन कानून को पास किया जो राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून की शक्ल अख़्तियार कर लेगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य जिसमें सबसे कड़ा धर्मान्तरण विरोधी कानून- बनाया गया । जिसमे 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान।
इस अवसर पर सत्येंद्र राणा जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, हरिमोहन चन्द जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, कृष्ण राणा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, अमिता परमार जिला महामंत्री महिला मोर्चा, परवीन रावत , राजेश भण्डारी , मीनाक्षी रौंटा जिला मंत्री आदि अपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :महा जनसम्पर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क

Jp Bahuguna

मौसम:तीन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी, दो दिन हो सकती है भारी बारिश

admin

जनपदीय विज्ञान महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी धरासू में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न अध्यक्ष जिला पंचायत बिजल्वाण ने विभाग को दी 51हजार की धनराशि और सभी छात्र छात्राओं को दी बधाई… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page