जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
अनुदान की मांग को लेकर विजय पब्लिक स्कूल(दृष्टि दिव्यांग छात्रावास)तुनाल्का नौगांव के दृष्टि दिव्यांग छात्रों व स्कूल प्रबंधन का अनिश्चित कालीन धरना जारी है।शनिवार को दूसरे दिन यहां तहसील परिसर में दृष्टि दिव्यांग छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी धरने को समर्थन दिया, क्षेत्र के कई सामाजिक लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भी दृष्टि दिव्यांग छात्रों की न्यायोचित मांग को अपना समर्थन दिया है।विदित रहे कि विजय पब्लिक स्कूल तुनल्का नौगांव में चार दर्जन से अधिक दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है जिनके रहने, खाने की सभी ब्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकार से प्राप्त अनुदान राशि से की जाती है, लेकिन पिछले साल से अनुदान राशि प्राप्त न होने के कारण विद्यालय प्रबंधन के सामने छात्रों का भरण पोषण करने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।अनुदान राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर छात्र-छात्रायें व विद्यालय प्रबंधन को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है।शनिवार को धरने पर बैठने वालों में दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ श्रीमती विजयलक्ष्मी जोशी, नवजोत असवाल, सुदेश बडोनी, वीरेंद्र जोशी, नकुल आर्य, शिवम, किताब सिंह रावत, सुरेंद्र रावत, रोहित, प्रवीण सहित क्षेत्र के कई लोग शामिल रहे।